रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की ओर से ईसीएचएस पोली क्लिनिक द्वारा धनराशि जमा कराने के बावजूद 17 सालों से जमीन स्थानांतरित नहीं करने, पशुपालन तथा डेयरी विभाग की विभिन्न मांगों समेत रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की अनेकों समस्याओं व मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांगे रखी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए क्रमबद्ध तरीके से पूरा कराने का भरोसा दिलाया। रेवाड़ी विधायक यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांगों के संबंध में बताया कि पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की ओर से उन्हें एक पुरानी व गंभीर समस्या को लेकर मांगपत्र सौंपा था, जिसमें बताया गया कि अक्तूबर 2008 में सेक्टर दस में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ईसीएचएस पोली क्लिनिक के निर्माण हेतू 1005 स्कवेयर मीटर भूमि का आवंटन किया गया था।
उन्होंने बताया कि ईसीएचएस द्वारा इस भूमि की निर्धारित राशि 1909500 रुपए जमा करा दी गई थी। इसके बावजूद प्राधिकरण द्वारा भूमि की कन्वेंस डीड व मुटेशन आज तक नहीं हुई है।
सीएम नायब के सामने रखी अहम मांगे
