कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचन्द ने बताया कि बुधवार को फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए ऑनलाइन ड्रा का आयोजन किया गया। यह ड्रा डीसी प्रीति की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की देखरेख में किया गया। इसमें लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।
सहायक कृषि अभियंता कैथल जगदीश चन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ड्रा ऑनलाइन किया गया। इसमें फाइनल ड्रा से पहले चार ट्रायल किए गए, जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई। जिले में किसानों ने 4168 मशीनों के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से 1369 किसानों का चयन किया गया। जिन किसानों का चयन किया गया, उन किसानों की सूची सहायक कृषि अभियंता कैथल के कार्यालय में चस्पा कर दी गई है, ताकि कोई भी किसान चयन के लिए अपना नाम देख सकता है।
जगदीश चन्द्र मलिक ने बताया कि वर्ष 2025-26 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिला कैथल में कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत अनुदान के अनुसार लगभग 18 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा करवाए जाएगें। ड्रा के समय सीटीएम गुरविंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक डा. कर्मचंद, एलडीएम एसके नंदा तथा कृषि विज्ञान केंद्र से डा. रमेश वर्मा सहित प्रगतिशील किसान महेन्द्र रसीना मौजूद रहे।