सभी दिंगबर जैन मंदिरों में सुगन्ध दशमी का महापर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ चन्दन की धूप खेकर मनाया गया। इस अवसर पर शीतलनाथ की विशेष पूजा होती है। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया सिविल रोड सराय मौहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन पारसनाथ अतिशिय क्षेत्र में छठे दिन प्रतिष्ठाचार्य हरेन्द्र शास्त्री द्वारा प्रात छ बजे भगवान पाश्र्वनाथ जी का जलअभिषेक एवं महाशांति धारा समाज सेवी संजय जैन ने परिवार सहित व सदस्यों ने सम्पन्न की गई। तत्पश्चात विनय पाठ, आज विशेष शीतलनाथ पूजन, नवदेवता पूजन, पवमेरू पूजन दशलक्षण धर्म पूजन व विधान व भगवान महावीर स्वामी पूजन, के अष्ट द्रव्य से बना महाअध्र्य श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में चढाये 21 दीपकों के साथ श्रद्धालुओं ने महाआरती की।
सुगन्ध दशमी का महापर्व उल्लास के साथ मनाया गया
