जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक संस्थान कैथल में 19 सितंबर को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेगी और युवाओं का चयन करेगी। इस रोजगार मेले में योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट व आईटीआई के इच्छुक प्रार्थी नोकरियों के पंजीकरण हेतु भाग लें सकतें है। इस मेला का आयोजन कई विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो रोजगार की तालाश में है।
राजकीय औद्योगिक संस्थान कैथल में 19 सितंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
