हरियाणा पुलिस ने राज्य को नशामुक्त और भयमुक्त बनाने की दिशा में 31 अगस्त को ऑपरेशन आक्रमण नामक बड़ा राज्यव्यापी अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, आईपीएस के निर्देशों और एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह की निगरानी में हुई इस कार्रवाई का मकसद नशा तस्करों और आपराधिक गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार करना था।
इस अभियान में एनसीबी की 27 टीमें, 130 पुलिसकर्मी और 15 नार्को डॉग्स शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान 12 मुकदमे दर्ज हुए, 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके कब्जे से 21.088 किलो गांजा, 69.88 ग्राम हेरोइन और 820 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। साथ ही 10,000 रुपये का एनडीपीएस इनामी अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
ऑपरेशन के दौरान 61 संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई और 52 आदतन अपराधियों की गहन जांच की गई। यह अभियान इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि हरियाणा में नशा कारोबारियों के लिए अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है।
एनसीबी ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के कारोबार की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल ncbmanas.gov.in
या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
हरियाणा एनसीबी ने की बड़ी राज्यव्यापी कार्रवाई
