पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्या ऋचा जैन के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। हिंदी विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर शिक्षक रवीन्द्र कुमार ने हिंदी दिवस एवं पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को भाषा के संवर्धन और उपयोगिता के लिए प्रेरित किया एवं मातृभाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं राष्ट्र निर्माण में हिन्दी की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्या डॉ. ऋचा जैन ने अपने संबोधन में हिन्दी को आत्मसम्मान और सांस्कृतिक गौरव की भाषा बताते हुए विद्यार्थियों से संकल्प दिलाया कि वे हिन्दी के प्रयोग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिन्दी विनीत आहूजा ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत पूरे महीने विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और गर्व की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा।