अंबाला जिले के प्रख्यात समाजसेवी और एडवोकेट हर्ष साहनी ने अंबाला जिले के सभी गांवों और शहरी इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत वह अंबाला के गांव-गांव और शहर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने का प्रयास करेंगे। हर्ष साहनी ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने लगभग 400 सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि गांवों का दौरा पूरा करने के बाद वह अंबाला शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क करेंगे।हर्ष साहनी ने बताया यह पहल पूरी तरह सामाजिक उद्देश्य से प्रेरित रहेगी।हमारा मकसद आम जनता की आवाज को सीधे सुनना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास करना है। हर्ष साहनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं अंबाला का बेटा हूं और इस शहर की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। समाजसेवा मेरा धर्म है और मैं हर घर तक पहुंचने की कोशिश करूंगा।गौरतलब है कि एडवोकेट हर्ष साहनी को न सिर्फ अंबाला में, बल्कि पूरे हरियाणा में एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में जाना जाता है। कई लोग उन्हें अंबाला का बेटा और गरीबों का मसीहा कहकर सम्मानित करते हैं।