राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एस.डी. गर्ल्स हाई स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को स्मरण करते हुए उनकी जीवन यात्रा एवं उपलब्धियों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास कैसे विकसित होता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति नरूला बहल जी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक श्री तुषार यादव ने भी छात्राओं को खेलों से मिलने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों के बारे में जागरूक किया तथा उन्हें खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ तथा सभी छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।