भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने बिहार  में कांग्रेस की रैली में विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को लेकर जिस तरह की अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया, वह भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे शर्मनाक अध्याय है।
उषा प्रियदर्शी ने कहा कि कांग्रेस की सभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द कहे यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उषा प्रियदर्शनी ने सवाल उठाया कि यह सब राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ, फिर भी उन्होंने चुप्पी साध ली।