प्रधान मंत्री के टीबी मुक्त अभियान की योजना  निक्षय के अंतर्गत इनर व्हील क्लब अम्बाला डिफेन्स यूनाइटेड ने 4 टीबी रोगियों को वर्ष भर प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध करवाने के लिया अपनाया है। इसमें से क्लब की अध्यक्ष रेखा वाही ने 02 क्षय रोगियों  को निजी तौर पर अपनाया है।इस उपलक्ष्य में कल 04 टीबी रोगियों को छबियाना डिस्पेंसरी अम्बाला छावनी में प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया। 2 टीबी रोगियों को रेखा वाही की ओर से और 02 रोगियों को क्लब की ओर से कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह ने प्रोटीन युक्त आहार दिया।इस मौके पर सेक्रेटरी चरणजीत कौर ,कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह और डॉक्टर योगिता शर्मा उपस्थित रहे। भारत को क्षय मुक्त करने में क्लब का ये सराहनीय प्रयास है। सेक्रेटरी चरणजीत कौर और कोषाध्यक्ष सुचित्रा सिंह ने कहा कि मानव उत्थान के लिए हम कदम उठाते रहेंगे।