विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान अभियान में अम्बाला शहर के समाजसेवी, रक्तदाता एवं रकतवीर श्री संजीव कुमार ने अपने जीवन का 44वां रक्तदान कर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। संजीव कुमार ने हमेशा रक्तदान को अपना मानव धर्म माना है। वे मानते हैं कि रक्त की हर एक बूंद जीवन का संचार करती है। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, क्योंकि इससे एक नहीं, कई जीवन बचाए जा सकते हैं। इस अवसर पर आयोजकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदाता -रकतवीर संजीव कुमार को सम्मानित किया। अम्बाला शहर को गर्व है कि हमारे बीच ऐसे समाजसेवी हैं, जो निस्वार्थ सेवा, करुणा और त्याग की भावना से प्रेरित होकर समाज को जीवनदान दे रहे हैं।