राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के वि आई सी), अंबाला के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय कर्मयोगी बड़े पैमाने पर जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में किया गया। यह एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अंबाला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कर्मयोग की भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्रसेवा में ईमानदारी और समर्पण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग भारत की आत्मा हैं और इनके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक डॉ. वी. शिवकुमार, निदेशक (के वि आई सी, हरियाणा/पंजाब/चंडीगढ़/उत्तराखंड) एवं डॉ. राहुल मिश्रा, निदेशक (के वि आई सी, राजस्थान) ने प्रशिक्षणार्थियों को जनसेवा की भावना, पारदर्शिता, कार्यकुशलता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण में कुल 22 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्हें जनता तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ पहुँचाने, योजनाओं के क्रियान्वयन में दक्षता लाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करना और जन सेवा को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
राष्ट्रीय कर्मयोगी बड़े पैमाने पर जन सेवा कार्यक्रम का पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में सफल आयोजन
