राकेश ट्रेडिंग कंपनी बालधन खुर्द की ओर से भाई राकेश प्रधान के 41 वें जन्मदिन पर 31 अगस्त को स्वामी समर्पणानंद महाराज, संचालक श्रीमद्भागवत सेवा आश्रम दड़ौली के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ 25 वां रक्तदान शिविर का शुभारंभ होगा। इस मौके पर स्वामी जी अपना आशीर्वचन भी देंगे।
राकेश प्रधान ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में शामिल होने के रक्तदाताओं से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
रक्तदान शिविर 31 को
