उपायुक्त प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का स्थायी व प्रभावी समाधान किया जाए और पोर्टल पर सही रिपोर्ट दर्ज हो। उन्होंने कहा कि शिकायतें रीओपन न हों, यदि हों तो उनका गंभीरता से निपटान कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर चीका नगर पालिका सचिव व एचएसवीपी ईओ वकील अहमद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में समस्याओं का स्थायी निपटान सुनिश्चित करें- डीसी प्रीति
