हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम में कम से कम एक सेक्टर को मॉडल सेक्टर के रूप में विकसित किया जाए। इस सेक्टर में सड़क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, ड्रेनेज और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों तथा यह मॉडल सेक्टर के सभी मानकों को पूरा करे। उद्योग मंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार को गुरुग्राम में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने बैठक में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, जल निकासी, खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने, सीएंडडी वेस्ट उठान, ड्रेनेज सफाई और सड़कों की स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतला माता रोड पर बरसात के दौरान और बाद में पानी भरने की समस्या बनी रहती है, ऐसे में अधिकारी तुरंत जांच कर समाधान करें। साथ ही उन्होंने ड्रेनेज सफाई कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को जल्द शुरू करने और आगामी मानसून से पहले सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गुरुग्राम में विकसित होगा पहला मॉडल सेक्टर- राव नरबीर सिंह
