अंबाला शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित तवक्कल शाह मस्जिद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक 26 अगस्त से 28 अगस्त धूमधाम से मनाया। यह जानकारी रजा-ए- मुस्तफा वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान मेंराज आलम ने दी। मेराज आलम ने बताया कि 26 अगस्त सुबह 9 बजे कुरान खानी 11 बजे चादर पोशी इमाम बादशाही मस्जिद मुबाशिर रजा के द्वारा पेश की गई। उसके साथ आम लंगर हुआ। इसके बाद नमाजे मगरिब महफिल मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके साथ आम लंगर हुआ। वही 27 अगस्त को तवक्कल शाह मस्जिद में हरियाणा वक्फ बोर्ड की तरफ से नमाज ए फजर गुसल शरीफ बाद नमाज ए जुहर कुल शरीफ व चादर पोशी वक्फ बोर्ड के चेयर मेन चौधरी हुसैन साहब के ओ एस डी जनाब अजमत साहब ने पेश की वक्फ बोर्ड के स्टेट आॅफिसर ऐयाज महमूद मौजूद रहे उसके बाद आम लंगर तकसीम किया गया। उसी दिन बाद नमाज मगरिब रजा ए मुस्तफा वेल्फेयर सोसायटी ( रजि.) और स्थानीय लोगों द्वारा एक भव्य जलशा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हरियाणा, पंजाब के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ असलम साहब ने शिरकत की। ओर दरबार मे चादर पेश की। मेराज आलम ने बताया कि 28 अगस्त को बाद नमाज ए फजर गुसल शरीफ बाद नमाज ए जुहर कुल शरीफ व चादर पोशी आम लंगर हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप मे पीर तरीकत शुफी जनाब मोहम्मद जहुर रब्बानी साहब अमरोहा शरीफ, मुफ्ती मोहम्मद सनाउल्लाह पटना बिहार और शेरे मेवात मुफ्ती आरिफ साहब ने शिरकत की। इन्ही की देखरेख में दरगाह हजरत सांई तवक्कल शाह की मजार पर चादर चढ़ाई गई। मुफ्ती मोहम्मद आरिफ साहब ने कहा कि कुरान का फरमान है अल्लाह से डरों और सच्चो के साथ हो जाओ. सच्चो से मुराद अल्लाह के नबी, सिद्दीकीन, शोहदा, सालेहीन, सालेहीन मे से ही साई तवक्कल शाह (र.अ.) की जाते पाक है। इस अवसर पर मो. शाहिद अंसारी, जुनैद अंसारी, सब्बीर खान, कलीम अशरफ, बब्लू, फारुख, नौशाद, इसरार भाई, मासुम रजा, ताजिम, मो.वशीम, वाहिद भाई, हामिद, सोनु, नूरअजम, रहमत भाई, शमीम, इशरार, ईशाक,इलयास , हाफिज इरफान,व सभी वक्फ बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।
तवक्कल शाह मस्जिद में तीन दिवसीय उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया
