DPK Logo

करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने सेक्टर-6 पर पुल निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया

करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने सेक्टर-6 पर पुल निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया
करनाल, 28 अगस्त
मानसून विधानसभा सत्र के दौरान करनाल विधायक जगमोहन आनंद करनाल के कई मुद्दे उठा रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान करनाल-मेरठ रोड पर सेक्टर-6 चौक के ऊपर पुल निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 2017 में करनाल मेरठ रोड पर हरित पट्टी विकसित करने व सेक्टर 6 चौक के ऊपर पुल निर्माण कि घोषणा की थी। यह मामला 2021 से मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के पास लंबित है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस विषय पर ध्यान दिया जाए ताकि लंबित पड़े कार्य पूरे हो सकें।
उन्होंने कहा कि भारी ट्रैफिक को देखते हुए सेक्टर 6 में पुल का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश से आने वाले ट्रैफिक के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है। उन्होंने कहा कि 6 लेन की सड़क बनने के बाद यह मार्ग एक मुख्य राजमार्ग बन जाएगा, जिससे ट्रैफिक और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व्यक्तिगत रूप से इस जगह का निरीक्षण करे , क्योंकि वर्तमान में रेड लाइट पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को लेकर 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एक प्रतिनिधिमंडल मिला था और उन्हें क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया था।

गत दिवस विधायक जगमोहन आनंद ने विधानसभा में रखी थी ये मांगे
विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को विधानसभा के दौरान करनाल विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, रोजगार और शहरी विकास से जुड़ी मांगों को विधानसभा में रखा, जिनमें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हृदय एवं न्यूरो विशेषज्ञ, पैथ लैब का निर्माण व कॉलेज में स्वीकृत पदों की संख्या बढ़ाए जाने,जिला नागरिक अस्पताल की प्रस्तावित 200 बेड की नई बिल्डिंग का निर्माण के लिए सेक्टर-32 में एचएसवीपी की जमीन का हस्तांतरण व सेक्टर-12 निर्मल कुटिया चौक से महात्मा गांधी चौंक तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करवाना शामिल है।

खेल

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीनतम वीडियो

Advertisement

icon
°C

Hourly Forecast
हेल्थ और भी
News Image

India में पहले से क्यों नहीं दी जाती Rabies की Vaccine?

Request failed with error Your account does not have sufficient credit balance to execute this request.