सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला उपयुक्त की अगुवाई में हुआ। जिसमें अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए ।उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभाग के अधिकारी समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े संपर्क मार्गों पर उन स्थानों को चिन्हित करें जहां गति अवरोधक बनाए जाने की जरूरत है। इस बारे में बीस दिन में भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण बाधित होने वाली यातायात व्यवस्था को लेकर एडीसी को जांच करने के लिए भी कहा।

उपायुक्त आज यहां जिला सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, घरौंडा के राजेश सोनी, असंध के राहुल,इंद्री के अशोक मुंजाल, आरटीए विजय देशवाल व संबंधित विभागों के अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने बताया कि जिला में कई स्थानों पर संपर्क मार्ग से वाहन चालक तेज गति से अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जाते हैं जिस कारण हादसा हो जाता है। संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाकर हादसे की आशंका का कम किया जा सकता है।

पिछली बैठक के लंबित 12 और 5 नए एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया। अराईपुरा रोड पर बिजली की तारें ऊपर उठाने के मामले में बताया गया गया 1.20 करोड़ से अधिक का अनुमान मंजूर हो चुका है। राशि जमा कराने के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी डिवीजन-2 को लिखा गया है। कुंजपुरा में बड़ा गांव की खस्ताहाल के बारे में बताया कि इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

करनाल पुलिस लाईन के पास टूटे स्पीड ब्रेकर की मरम्मत और उन पर पेंट कराने के बारे में बताया गया कि बारिश के बाद काम आरंभ कर दिया जाएगा। गांव मंजूरा के सरकारी स्कूल में दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने के मामले में एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवहार्यता जांचने को कहा। साथ ही मुनक गांव के चौक पर सडक़ पर पड़े गड्ढ़ों को भरवाने निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। हिट एंड रन के मामले में मुआवजा संबंधी केसों के बारे में बताया गया कि अब तक 58 केसों में से 46 मंजूर हो चुके हैं।

बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने कई स्थानों पर ट्रेफिक लाईट्स का ठीक ढंग से रखरखाव न  होने और टाइमर डिस्प्ले न होने का मामला उठाया। इस पर उपायुक्त ने खराब लाइट्स को ठीक कराने के निर्देश दिए।