इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के युवा नेता एडवोकेट पवन ढुल पाई ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया है कि वे आगामी 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामपाल माजरा प्रदेशभर का दौरा कर कार्यकर्ताओं और आमजन को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पार्टी का लक्ष्य कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भरकर संगठन को और मजबूत करना है।
पवन ढुल ने विश्वास जताया कि कैथल जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रोहतक पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल की जयंती को ऐतिहासिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा किसानों, मजदूरों, गरीबों और आम जनता की आवाज उठाती आई है और आगे भी यही परंपरा जारी रहेगी।
इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है, जबकि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए राजनीति करती रही है। ऐसे में प्रदेश की जनता का विश्वास इनेलो की ओर बढ़ रहा है।
युवा इनेलो नेता पवन ढुल पाई ने की जननायक ताऊ देवीलाल जयंती पर पहुंचने की अपील
