उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण यात्री संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 से अधिक यात्री सेवाओं को निरस्त कर दिया गया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी वजह से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक तथा जम्मू मंडल रेल प्रबंधक अपनी तकनीकी टीम के साथ पठानकोट में मौजूद हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मौसम व ट्रैक की स्थिति के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

निरस्त की गयी कुछ सेवाएं –

22440 कटरा-नई दिल्ली वन्दे भारत

22462 कटरा -नई दिल्ली श्री शक्ति एक्स

22462 कटरा-दिल्ली सराय रोहिल्ला AC एक्स

14610 कटरा -ऋषिकेश हेमकुण्ड एक्सप्रेस।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन सेवाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य लें।