तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की प्रमुख पहल ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ का मंगलवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में विस्तार किया।

‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ के विस्तार की शुरुआत को लेकर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में स्टालिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्टालिन ने यहां ‘सेंट जोसेफ प्राइमरी स्कूल’ में बच्चों को भोजन परोसा और योजना के विस्तार की औपचारिक शुरुआत की। स्टालिन और मान ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

इस विस्तार के साथ योजना का पांचवां चरण शुरू हो गया है, जिससे 2,429 विद्यालयों के 3.06 लाख अतिरिक्त बच्चों को लाभ मिलेगा।

योजना के विस्तार के बाद अब राज्य में कुल 20.59 लाख बच्चे ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ से लाभान्वित होंगे।

सरकारी प्रवक्ता पी. अमुधा ने सोमवार को बताया था कि एक केंद्रीकृत रसोई में नाश्ता साफ-सुथरे तरीके से तैयार करने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अमुधा ने कहा, ‘‘तैयार किए गए पोंगल, खिचड़ी या उपमा जैसे व्यंजनों और साथ में परोसे जाने वाले दाल व सांभर को वैन के जरिए संबंधित स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने छह मई 2022 को विधानसभा में घोषणा की थी कि पहली कक्षा से पांचवीं तक के छात्रों के लिए निःशुल्क नाश्ता योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने इस योजना का पहला चरण 15 सितंबर को मदुरै में शुरू किया था।

स्टालिन ने रविवार को कहा था, “जस्टिस पार्टी के दिनों से लेकर द्रविड़ मॉडल सरकार तक, हम बच्चों को भोजन प्रदान करते आए हैं और उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। यह सिर्फ भोजन नहीं है, बल्कि बच्चों के विकास के लिए एक मजबूत आधार है।”

अपने उद्घाटन भाषण में स्टालिन ने तमिलनाडु के स्कूलों में स्कूली बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की शुरुआत और इसके विकास का जिक्र करते हुए कहा कि एक सदी से भी अधिक पहले चेन्नई में ‘जस्टिस पार्टी’ के शासन के दौरान पहली बार चेन्नई निगम द्वारा संचालित एक स्कूल में भोजन उपलब्ध कराया गया था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद दिवंगत मुख्यमंत्री के. कामराज के कार्यकाल के दौरान, दोपहर के भोजन की योजना (1956-57) लागू की गई और ऐसी पहलों को जारी रखते हुए, द्रविड़ मॉडल सरकार ने नाश्ते की योजना शुरू की।

‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ स्टालिन द्वारा 15 सितंबर, 2022 को तब शुरू की गई थी, जब एक स्कूल के दौरे के दौरान उन्हें पता चला कि कई बच्चों ने सुबह कुछ नहीं खाया था।

उन्होंने 2024-25 के दौरान राज्य की 11.19 प्रतिशत की दोहरे अंकों वाली आर्थिक वृद्धि दर का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सभी क्षेत्रों में नंबर एक बने, यही उनका लक्ष्य है।

बच्चों से मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अच्छा खाओ, अच्छा सीखो, अच्छा खेलो, तुम्हारा जीवन अच्छा होगा। शुभकामनाएं।’’