भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति बुधवार को पोर्ट ब्लेयर का दौरा करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि समिति इस यात्रा के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित भारत की एकमात्र त्रि-कमान की तैयारियों की समीक्षा करेगी। अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी), भारत में सेना के तीनों अंगों की एकमात्र कमान है। इसका उद्देश्य थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। राधा मोहन सिंह के अलावा, नौ सांसद- शशांक मणि, वीरेंद्र सिंह, शक्तिसिंह गोहिल, नरेश बंसल, लुंबा राम, जगन्नाथ सरकार, मुजीबुल्ला खान, एस जोथिमणि और संजय सिंह भी द्वीपसमूह का दौरा करेंगे। रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के साथ लोकसभा के पांच अधिकारी और एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी भी होंगे। यात्रा के दौरान, समिति की अगवानी अंडमान और निकोबार कमान (सीआईएनसीएएन) के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा करेंगे। वह उन्हें कमान की भूमिका और जिम्मेदारियों, इसके रणनीतिक महत्व, चुनौतियों, स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था, पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाओं, बच्चों की शिक्षा और कमान के तहत अन्य सामाजिक कल्याण मुद्दों के बारे में जानकारी देंगे। प्रतिनिधिमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप) का भी दौरा करने की संभावना है। समिति के सदस्य पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल राष्ट्रीय स्मारक का भी दौरा कर सकते हैं।