समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। इस मीटिंग में 7 अक्टूबर को लगने वाला 42 वां वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 7 अक्टूबर को लगने वाले वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। मेले में महाब्रह्माऋषि श्री कुमार स्वामी जी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र जी भाग लेंगे। मेले में मुख्य स्टेज कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से आरंभ होगा। मेले के लिए खानपान, पानी व्यवस्था, मन्दिरों के दर्शन, पादूका घर, जलपान, मेडिकल कैंप, ट्रांसपोर्ट, पार्किंग, अवास व्यवस्था के अलावा 300 कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है। अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को मेले का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान व महिला कलश यात्रा से होगा।