मालखाना के इंचार्ज हवलदार पर गबन व धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सदर थाना के मालखाना से 23 लाख रुपये की राशि तथा जेवरात गायब होने पर डीएसपी की शिकायत पर पुलिस ने मालखाना इंचार्ज हवलदार के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

डीएसपी संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले सदर थाना के मालखाना में रखे माल मुकद्मों को निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि मालखाने से 23 लाख रुपये की नगदी तथा जेवरात में से दो सोने की अंगूठी गायब हैं। जिसको लेकर मालखाने के इंचार्ज हवलदार जोगेंद्र से जवाब मांगा गया। जो संतोषजनक जवाब नही दे पाया। राशि तथा जेवरात 20 मई 2022 से 18 जून 2025 तक राशि गायब  हुई है। शहर थाना पुलिस ने डीएसपी की शिकायत पर हवलदार जोगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन का मामला दर्ज कर लिया है।