अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व तेरा पंथ युवक परिषद् के सहयोग से संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत कालांवाली में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालांवाली में भी दो स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
परिषद् के पूर्व अध्यक्ष अरूण गर्ग ने बताया कि एसबीएस कालेज में लगाए गए शिविर में मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा रही। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, मंडल अध्यक्ष लवली गर्ग, सुभाष अरोड़ा एवं अशोक सिंगला संस्थान निदेशक उपस्थित रहे। जबकि तेरापंथ जैन सभा में आयोजित शिविर में कालांवाली के एसडीएम मोहित महराना मुख्यातिथि रहे। जबकि समाजसेवी डा राहुल गर्ग व पालिका प्रधान महेश गोयल ने विशेषतौर पर शिरकत की। शिविर में 58 यूनिट व तेरा पंथ में जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लगाए शिविर में 43 यूनिट एकत्रित किए गए। शहर की अनेक संस्थाओं तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अणव्रत समिति व भारत् विकास परिषद ने शिविर में सहयोग किया। दोनों रक्तदान शिविरों में 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदानियों को परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव कुमार, पूर्ण नागर, हीरा सिंह अरनेजा, सतीश राजपाल, दिनेश गर्ग जैन, मोहन लाल बांसल, हरीश सिंगला, बहादूर सोनी, एसबीएस आईटीओटी के प्रिंसिपल रविंदर कुमार, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या उर्मिला आहूजा, नगर पार्षद सुभाष शर्मा, नीतिन गर्ग मौजूद रहे।
