राज्य की रेड क्रॉस शाखा के निदेर्शानुसार एवं अंबाला जिला की रेड क्रॉस शाखा के सौजन्य और जिला सचिव विजय लक्ष्मी के तत्वाधान में शिवाला मंडी अंबाला छावनी के किड्स वर्ल्ड स्कूल में प्रधानाचार्य शकुंतला देवी की उपस्थिति में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित एवं रेड क्रॉस की प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षिका सुनैना गुप्ता दिया गया।  रेड क्रॉस की प्रशिक्षका सुनैना ने प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा का उद्वेश्य बताते हुए आधारभूत तकनीके, पुनजीर्वीकरण, स्वास्थ्य लाभ की स्थिति, श्वसन, दम घुटना, अस्थमा, हृदय, रक्तसंचार, सदमा, रक्तस्राव रोकना, सीने में बेचैनी, छोटे छोटे घाव और खरोचें, अस्तिभंग, विषाक्तता, विशिष्ट आपातकालीन स्थितियां एवं आपदा प्रबंधन, स्ट्रेचर और पीड़ित को प्राथमिक केंद्र पहुंचने की तकनीक आदि बातों के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी ’ साथ ही सुनैना ने सीपीआर अर्थात कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत घटनास्थल और व्यक्ति की जांच करना, सहायता के लिए पर कॉल करना, वायुमार्ग खोलना अर्थात व्यक्ति को पीठ के बल लिटाकर उसकी ठुड्डी को ऊपर उठाने के लिए सिर को थोड़ा पीछे झुकाएं, सांस लेने की जांच करना ’ यदि सांस नहीं आ रही है तो सीपीआर आरंभ करें, छाती पर दबाव डालना तथा कम से कम 2 इंच गहराई तक दबाव देने में सहायता के लिए अपने शरीर के वजन का उपयोग करें और प्रति मिनट कम से कम 100 दबाव की दर से दबाव डालें। छाती को ऊपर उठाने के लिए व्यक्ति के मुंह में फूंक मारें तथा दो बचाव साँसें दें, फिर दबाव डालना जारी रखें और सीपीआर चरणों को दोहराते रहें। सी पी आर एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो छाती को दबाने और कृत्रिम सांस लेने का एक संयोजन है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए किया जाता है ’ जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है या सांस लेना बंद हो जाता है, तब तुरंत प्रदर्शन किया जाता है तो सीपीआर कार्डिक अरेस्ट के बाद किसी व्यक्ति के जीवित रहने की संभावना बढ़ा सकता है। जिला रेड क्रॉस सोसायटी अंबाला और प्रशिक्षिका सुनैना गुप्ता का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य शकुंतला देवी ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा हम सभी का कर्तव्य है कि जिम्मेदारी नागरिक के रूप में प्राथमिक चिकित्सा की जीवन रक्षक तकनीकों को आत्मसात कर आपात स्थितियों में बहुमूल्य जीवन को बचाएं। मौके पर अध्यापक मेघा, हरजीत, पूनम, हेल्पर रजनी व युवा परनीत सहित अन्य उपस्थित रहे ’ सुनैना ने हरियाणा राज्य की रेड क्रॉस शाखा, जिला अंबाला रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव विजय लक्ष्मी, जिला ट्रेनिंग आॅफिसर अंजू, प्रोग्राम मैनेजर मनोज सैनी एवं लेखाकार भूपेश अग्रवाल सहित का धन्यवाद प्रकट किया।