भगवान गणेश रिद्धि सिद्धी के दाता,उनके पूजन से किया जाता है शुभकार्य का आरम्भ-अशोक कुच्छल

समालखा नगर परिषद के चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि सनातन धर्म मे भगवान गणेश ही रिद्धि सिद्धी के दाता है इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत गणेश जी के पूजन से की जाती है। चेयरमैन कुच्छल माडल टाऊन स्थित श्री सनातन धर्म रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इससे पहले चेयरमैन अशोक कुच्छल ने अपनी धर्म पत्नी के साथ दीप प्रज्वलित किया ओर भगवान गणपति का विधिवत पूजन किया। इस मौके पर गणेश उत्सव कमेटी के द्वारा कुच्छल दम्पति को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। चेयरमैन कुच्छल ने  रघुनाथ मंदिर के सहयोग के लिए 21 हजार रूपए की धनराशि दान दिया।
वही गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे कनिष्ठ एवं वरिष्ठ भजन गायको ने भाग लिया, भजन गायन प्रतियोगिता में वरिष्ठ गायको में विनायक प्रथम, भव्या गिरधर द्वितीय और वंश मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे, वहीं कनिष्ठ भजन गायको में दिव्यांशु मल्होत्रा प्रथम, लकी और प्रिंसी द्वितीय जबकि वान्या तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागी बच्चों को बजरंग सेवा मंडल द्वारा उपहार तथा विजेताओ को स्मृति चिन्ह दिए गए, भजन गायन प्रतियोगिता में म्यूजिक टीचर जयकुमार और अजय मल्होत्रा ने जज की भूमिका निभाई। भजन गायन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तनु मल्होत्रा, चेतन कपूर का परिवार सहित गणेश उत्सव कमेटी के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा व रघुनाथ मंदिर सभा के प्रधान प्रदुमन,अविनाश शर्मा, सुभाष चंद्र मल्होत्रा, इंद्रलाल कुमार, बलवंत राय मल्होत्रा ने सम्मानित किया।