जिले की सीमा से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण व नवीनीकरण जल्द किया जाएगा। सम्बंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को बरसात के दौरान जहां कहीं भी सड़क को नुकसान हुआ है उसे तुरंत ठीक करने के आदेश दिए जा रहे हैं।
यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़कों के सुधार कार्य बारे ली गई । वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी ने रेवाड़ी जिला की विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया और आश्वास्त किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन प्रभावी रूप से किया जाएगा।