अंबाला जिले का बराडा़ कस्बा इस समय धार्मिक उल्लास और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आगामी 5, 6 और 7 सितम्बर 2025 को संत बाबा श्रीचंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसका आयोजन डेरा संत बाबा दलजीत सिंह जी बराडा़, जिला अंबाला, हरियाणा में होगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत शामिल होकर समागम की शोभा बढाएगी। आयोजन समिति के अशोक खरबन्दा ने बताया कि 5 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से श्रीअखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा। 7 सितम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग पड़ेगा तथा 8 से 9 बजे तक निशान साहिब की सेवा होगी तत्पश्चात 9 बजे से 2:30 बजे तक भव्य कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जिसमें कई प्रसिद्ध रागी जत्थे अपनी हाजिरी लगाकर संगत को निहाल करेंगे। कीर्तन दरबार में भाई लखविंदर सिंह जी (शाहबाद वाले), बीबी मनप्रीत कौर (दिल्ली वाले), बीबी कमल गिल (दिल्ली वाले), भाई तेजिन्द्र सिंह (बराडे़ वाले) बाबा दलजीत सिंह (बराडे़ वाले), भाई अमरीक सिंह गाजी (नग्गल वाले), भाई सतिन्द्र पाल सिंह (जगाधरी वाले) सहित अन्य कीर्तनकार हाजिरी देंगे। संत बाबा दलजीत सिंह (बराड़े वाले) ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है बल्कि समाज को सेवा, त्याग और भाईचारे का संदेश भी देता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और बाबा जी आशीर्वाद प्राप्त करें।
संत बाबा श्रीचंद जी महाराज का उत्सव 5 से 7 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा
