राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेहडा में एकदिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के एक सौ वांलटियरस ने भाग लिया।शिविर का प्रारंभ उठें समाज के लिए उठें उठें लक्ष्य गीत से किया गया।वांलटियरस ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की।कार्यक्रम अधिकारी श्रीदत्त ने एनएसएस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस का स्वयंसेवक पूरे समाज को एकजुट करके सामुदायिक भावना को विकसित करने की ताकत रखता है,जिससे समाज को एक नयी दिशा मिलती है। प्राध्यापक अवतार सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को कैंप में भाग लेने पर शुभकामना संदेश दिया। प्राध्यापक विवेक मिश्रा ने साइबर सिक्योरिटी पर वांलटियरस को जागरूक संदेश दिया।इस अवसर पर प्राध्यापिका सीमा, अनिता शर्मा, अंग्रेज खान, संदीप कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।