अंबाला शहर नगर निगम की मेयर ने नगर निगम क्षेत्र में आने वाले गांव लाहरसा में पहुंचकर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । गांव लाहरसा में पिछले एक महीने से नई गलियां बनने का कार्य शुरू हुआ था जिसको लेकर गांववासी मेयर शैलजा संदीप सचदेवा से आकर के मिले थे। गांव लिहारसा वासियों ने मेयर से आग्रह किया था कि उनके यहां पर कुछ समय  पहले नई गलियां बनाने का कार्य तो शुरू हुआ लेकिन  गलियां बनाने का काम आगे नहीं बढ़ पाया था जिसके चलते गांव वालों को काफी लंबे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । बारिश के मौसम के चलते गांव की इन गलियों में से निकलना भी मुश्किल हो गया था क्योंकि नालियों पाइप पर डलने के बाद गली बनाने का काम आगे नहीं बढ़ पाया. जिसके चलते बरसाती मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों का गली में निकलना दूभर हो गया है । गांव वालों ने मेयर महोदया से प्रार्थना की कि वह एक बार आकर गांव में मौका देखें और नई गलियों के निर्माण के साथ-साथ गांव की सफाई व्यवस्था का भी जायजा ले। गाँव वालों के आग्रह पर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा व एडवोकेट संदीप सचदेवा ने आज मौके पर पहुंच कर गांव लाहरसा में घूम कर सभी निर्माण दिन गलियों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्देश दिए की एक हफ्ते के अंदर इन गलियों का कार्य पूरा होना चाहिए। इसके साथ-साथ मेयर दंपति ने स्थानीय ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनी और सफाई की समस्या को लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव की नालियां साफ करवा दी जाएगी। मेयर के निदेर्शों के बाद गलियां बनाने वाले ठेकेदार ने 24 घंटे के अंदर अंदर काम को शुरू करने का आश्वासन दिया और बताया कि बहुत ही जल्द इस काम को पूरा करके गांव वालों को राहत पहुंचाई। शहर में नगर निगम क्षेत्र में इस तरह के कई काम रुके हुए हैं, और इन रुके हुए कामों को लेकर निगम क्षेत्रवासी लगातार मेयर महोदय के कार्यालय में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं।   जिसके चलते मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ऐसे सभी कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी, इसके साथ ही ऐसे सभी गली निर्माण और पाइप डालने के कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए भी मेयर महोदय संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख चुकी है।