एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने औचक निरीक्षण कर शहर में सफाई व्यवस्था कालिया जाजया
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सिरसा जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नगर परिषद और नगर पालिकाओं द्वारा बाजारों, कॉलोनियों, गलियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों बस स्टैंड, आईटीआई चौक,सब्जी मंडी, डबवाली रोड आदि का निरीक्षण और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों, अनाजमंडी में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करवाएं। इसके साथ-साथ आमजन को भी सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक करें।
