पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में भारत विकास परिषद्, नगर शाखा अम्बाला के सौजन्य से स्कूल की बायोलॉजी लैब के लिए उच्च गुणवत्ता के हार्ट मॉडल, किडनी मॉडल, आईज मॉडल, टीथ मॉडल, स्कल, स्पाइन मॉडल, बॉल एंड सॉकेट जॉइंट्स मॉडल तथा स्केलेटन मॉडल डोनेट किए गए। स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने स्कूल को दी गई इस भेंट के लिए भारत विकास परिषद्, नगर शाखा , अम्बाला के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद कियाऔर कहा कि विज्ञान प्रयोगशाला वह जगह है जहाँ छात्र विभिन्न प्रयोगों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं। एक सुसज्जित प्रयोगशाला विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमता विकसित करने में मदद कर सकती है। यह वैज्ञानिक अवधारणाओं की व्यापक समझ को भी बढ़ाती है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, अम्बाला से नरेश मित्तल (प्रधान), प्रदीप स्नेही (पूर्व प्राचार्य ), कमल गोयल, आर एन मित्तल , नरेंदर गुप्ता, मुकेश जिंदल, एचएस उप्पल, अरविन्द कुमार कौशिक, कपिल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। नरेश मित्तल, प्रदीप स्नेही ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल पर भी बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि प्रैक्टिकल से चीजों के बारे में बहुत अच्छे से समझा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को वैज्ञानिकों के इतिहास के बारे में पढ़ने के लिए प्रेरित किया, किस प्रकार उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से इतने बड़े-बड़े अविष्कार किये और भारत देश का नाम ऊँचा किया।
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में बायोलॉजी लैब के लिए उच्च गुणवत्ता के हार्ट मॉडल, किडनी मॉडल, आईज मॉडल, टीथ मॉडल, स्कल, स्पाइन मॉडल, बॉल एंड सॉकेट जॉइंट्स मॉडल तथा स्केलेटन मॉडल डोनेट किए
