पीकेआर जैन की एनएसएस शाखा ने  स्कूल परिसर में नीम आंवला, अमरूद,चमेली गुलाब,सहजन, शामली,तुलसी बेलपत्र, गुलमोहर के इत्यादि के लगभग 50 पौधों का रोपण किया और कुछ पौधे वॉलिंटियर्स एवं अध्यापक गण अपने-अपने घर में जगह-जगह लगाने के लिए लेकर गए और वहां पर उनका रोपण किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या नीरू शर्मा, कोआॅर्डिनेटर आशु जैन और एनएसएस प्रोगाम आॅफीसर संगीता मक्कड़ एवं वरुण जैन की देखरेख में किया गया ।प्रधानाचार्या ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के पौधारोपण कार्यक्रम हमें  बारिश के मौसम में और बाद में करने चाहिए ताकि वह अच्छे से फलीभूत हो सके और हमारे पर्यावरण को सुरक्षित बना सके। प्रधानाचार्या ने कहा  कि जो पौधे हमने रोपित किए हैं उनकी देख-रेख करना भी हमारा परम कर्तव्य है। स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों को इस तरह की गतिविधियां करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पौधों को हम सबके भविष्य की मूलभूत जरूरत बताई और कहा कि इनकी देखभाल करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। स्कूल मैनेजमेंट ने वॉलिंटियर्स की इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।