अंबाला। पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना  में श्री गुरु तेग बहादुर की 350 जयंती पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन िया गया जिसमें बच्चों ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान ,जीवन और शिक्षाओं पर निबंध लेखन किया ।इस अवसर पर स्कूल प्रभारी हरप्रीत कौर ने बच्चों को गुरु तेग बहादुर को ‘हिंद की चादर’ क्यों कहा गया के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक श्री शिव चरण और इतिहास  प्राध्यापक देवेंद्र ने भी अपने विचार सांझा किए।