पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में वर्ल्ड स्पेस काउंसिल के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना तथा भविष्य की वैज्ञानिक पीढ़ी को प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा एवं नवदीप सिंह (सीईओ, वर्ल्ड स्पेस काउंसिल) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। दिनभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नवदीप सिंह (सीईओ, वर्ल्ड स्पेस काउंसिल) ने किया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्पेस आर्ट प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, छात्रों द्वारा तैयार किए गए 60 मॉडलों की अंतरिक्ष प्रदर्शनी, खगोल विज्ञान एवं रॉकेट्री पर विशेषज्ञ व्याख्यान तथा स्पेस क्विज आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यार्थियों के लिए यह अवसर अत्यंत प्रेरणादायी रहा। ऐसे आयोजनों से उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और वे अंतरिक्ष क्षेत्र में आने वाले अवसरों को समझ पाते हैं। विद्यालय सदैव इस प्रकार के नवाचारी कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा शीर्ष 10 उत्कृष्ट छात्र प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्नातकोत्तर शिक्षक भौतिकी रजत सैनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्याल क्रमांक 2 में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का सफल आयोजन किया
