नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। यह मांग पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने गत 20 जनवरी को नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से रखी थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र की तकनीकी शिक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांव बरसुमाजरा की लगभग 11.5 एकड़ भूमि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के लिए 1 रुपये वार्षिक की दर से 33 साल की लीज पर हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है। विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।अब जल्द ही इस भूमि पर सरकारी पॉलिटेक्निक का भवन बनेगा। डॉ. पवन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खोलने की स्वीकृति देने और अब विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और तकनीकी शिक्षा के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र में पॉलिटेक्निक खुलने से तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा और युवा विज्ञान, इंजीनियरिंग व तकनीकी विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त कर व्यावहारिक ज्ञान और कौशल हासिल कर पाएंगे। यह उन्हें सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ उद्योगों, व्यवसायों और तकनीकी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर दिलाएगा। डॉ. सैनी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से न केवल रोजगार के रास्ते खुलेंगे, बल्कि नवाचार और उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे युवा नए स्टार्टअप शुरू करने और “मेक इन इंडिया” व “स्टार्टअप इंडिया” जैसी योजनाओं में अपना योगदान देने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक क्रांति और आत्मनिर्भर भारत मिशन को सफल बनाने का भी एक महत्वपूर्ण जरिया है। डॉ सैनी ने कहा भविष्य में इस स्थान पर बी. टेक. (टेक्नोलॉजी ) महाविद्यालय खोलने की मांग भी करेंगे। जिससे युवा इंजीनियरिंग और प्रोद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे । डॉ. पवन सैनी ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पुन: हार्दिक धन्यवाद किया और हलके की जनता को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
नारायणगढ़ को मिली विधिवत बड़ी सौगात: सीएम नायब सिंह सैनी ने दी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खोलने की स्वीकृति
