बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार भव्य ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इसका विधिवतरुप से उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक धनेश अदलखा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा और मेयर प्रवीण बत्रा सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी व
गणमान्य लोग मौजूद रहे। ऑडिटोरियम का निर्माण बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बल्लभगढ़ के लिए यह दिन सौभाग्य का दिन है। उन्होंने विधायक मूलचंद शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बल्लभगढ़ को लगातार विकास की सौगातें मिल रही हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया 18 करोड़ के ऑडिटोरियम का उद्घाटन
