सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा इद्रीश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को युवा परिवर्तन की ओर: सामाजिक कार्य, वॉलंटियरिंग एवं इंटर्नशिप (कौशल, प्रमाणपत्र एवं करियर विकास)ह्व विषय पर एक प्रेरणादायी सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर 127 विद्यार्थी और 20 से अधिक वॉलंटियर्स सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता इद्रीश फाउंडेशन की संस्थापक नेहा परवीन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक कार्य और वॉलंटियरिंग केवल समाज सेवा ही नहीं, बल्कि यह युवाओं के लिए कौशल, प्रमाणपत्र और करियर विकास की नई दिशा भी है। हर छात्र को जीवन में कम-से-कम एक बार समाज सेवा से अवश्य जुड़ना चाहिए। इद्रीश फाउंडेशन की टीम से जिया, राजा, निखिल, दीपांशु, पायल, प्राची, लक्षय, सचिन और मेहक विशेष रूप से मौजूद रहे और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कॉलेज की ओर से कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. छवि किरण ने कहा ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। शिक्षिका मुस्कान अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को वॉलंटियरिंग से टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता सीखने का अवसर मिलता है। प्रीति गुप्ता ने कहा कि सामाजिक कार्य और इंटर्नशिप युवाओं को किताबों से परे वास्तविक जीवन का अनुभव देती हैकॉलेज की प्राचार्या डॉ. आलका मैम ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा युवाओं की समाज सेवा ही भविष्य का उज्जवल मार्ग है। शिक्षा का असली उद्देश्य तभी पूरा होता है जब छात्र समाज के लिए उपयोगी बनें। कार्यक्रम के दौरान एस.डी. कॉलेज और इद्रीश फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत दोनों संस्थाएं आने वाले समय में सामाजिक गतिविधियों और वॉलंटियरिंग कार्यक्रमों का संचालन मिलकर करेंगी। छात्रों ने आयोजन को बेहद प्रेरणादायी और करियर उन्मुख बताया।
एसडी कालेज में प्रेरणादायी सत्र का किया आयोजन
