इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला 1 सितंबर को दोपहर बाद स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी बात रखेंगे। जिला प्रधान डा. राजपाल यादव की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, अन्य प्रदेश पदाधिकारी और जिला इनेलो काडर शामिल होंगे।
इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवंत सिंह डहीनवाल ने आज यहां बताया कि इस बैठक में इनेलो सुप्रीमो पार्टी संगठन की मजबूती और देश – प्रदेश के राजनीतिक हालात पर अपनी बात रखेंगे।