इनर व्हील क्लब रोहतक ब्लूमिंगडेल की अध्यक्ष श्रीमती सिल्की बंसल के नेतृत्व में पीजीआईएमएस के एनआईसीयू और पीआईसीयू क्षेत्र के बच्चों के लिए अस्पताल परिसर में सुंदर बगीचा और झूले तैयार किए गए। बच्चों को खुशियाँ और सकारात्मक माहौल देने के उद्देश्य से यह परियोजना पूरी की गई। इसका उद्घाटन हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एच.के. अग्रवाल, पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. एस.के. सिंघल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. कुंदन मित्तल ने किया। इस दौरान 60 पौधे भी लगाए गए। क्लब समय-समय पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंदों की मदद और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम करता रहता है।
इनर व्हील क्लब रोहतक ने पीजीआईएमएस में बच्चों के लिए बगीचा और झूले बनवाए
