रोटरी क्लब अम्बाला डायमंड का इस वर्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी मोहिंदर पाल गुप्ता ने नई टीम को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर शैलेश दीवान सह अतिथि रहे। पूरा पढ़ाल उस समय करतल ध्वनि से गूंज उठा जब मुख्य अतिथि मोहिंदर पाल गुप्ता,शैलेश दीवान,पूर्व प्रधान रजनीश गर्ग क्लब एडवाइजर रोहित गुप्ता,उप प्रधान अमित सिंगला ने नये प्रधान राजीव मल्होत्रा के गले में रोटरी का कॉलर पहनाया। पूर्व प्रधान रजनीश गर्ग ने क्लब द्वारा पिछले वर्ष मे किये गए समाज सेवा के कार्यों के3 रक्त दान शिविर, 2 मेमोग्राफी टेस्ट कैंप, बच्चों को पानी का कूलर, कॉपी, पेन, पेंसिल वितरण, इत्यादि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 मे किये गए कार्यों के लियें क्लब को कुल 8 इनामो से नवाजा गया है। क्लब के नये सचिव राजन गर्ग ने बताया कि क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के द्वारा समय समय पर सभी 110 क्लबो को दिये जाने वाले कार्यों मे बढ़ चढ़कर भाग लेगा। क्लब के केशियर डॉ अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष क्लब मे सभी सदस्यों के बीच समाज सेवा की भावना को बढ़ाने पर जोर रहेगा। क्लब के सबसे सीनियर सदस्य जेजे सिंह,आनंद मुटेरिजा और राकेश भंडारी ने उपस्थित सभी अतिथियों नवीन गुप्ता, राजेश बत्रा,राजीव अनेजा, डॉ जोगिंदर मनमोहन मैनी, विजय मल्होत्रा, अश्वनी साहनी इत्यादि का स्वागत किया। क्लब एडवाइजर सी ए रोहित गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सभी सदस्य महिला टीचर्स को सम्मानित किया गया। क्लब के तीनो डॉक्टर सदस्यो डॉ नरेश जिंदल, डॉ मुकेश भगत और डॉ परवीन गुप्ता को क्लब मे सभी सामाजिक कार्यों मे हर समय सहयोग के लियें प्रशंसा पत्र दिया गया। साथ ही क्लब मे तीन नये सदस्य विनीत मालिक, गौरव मेहता और प्रिंस छबड़ा का परिचय करवाया। सदस्य अजिन्दर पाल ने सभी उपस्थित क्लब सदस्यो परविंदर भाटिया, सचिन गोयल,देव दत्त शर्मा,कवल दीप सिंह,संदीप गुप्ता,रिपन शर्मा,ललित अरोड़ा,महेश मित्तल इत्यादि का कार्यक्रम मे शामिल होने के लियें धन्यवाद किया।
रोटरी क्लब अंबाला डायमंड के नए प्रधान होंगे राजीव मल्होत्रा
