परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज इंडस्ट्रीयल एरिया का दौरा किया और यहां पर जल भराव के बाद सफाई व्यवस्था, छिडकाव के साथ-साथ सुपर सकर मशीन के माध्यम से सडक के चारों तरफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि फैक्टरी संचालक अपने काम को सुचारू रूप से कर सके। इस मौके पर उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया के पांच प्रतिनिधियों की एक सब कमेटी गठित करते हुए इंडस्ट्रीयल एरिया में ही अस्थाई रूप से वार रूम स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमें एचएसआईडीसी, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद व पुलिस कर्मचारी यहां पर रोस्टर के हिसाब से 24 घंटे रहेंगे, तब तक इंडस्ट्रीयल एरिया की सभी व्यवस्था दुरूस्त न हो जाएं।


कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रीयल एरिया का दौरा करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीयल एरिया सारे इलाके का होता है, सारे शहर की नब्ज होती है। यहां पर हजारों लोग काम करते हैं जिनकी आजीविका यहां से जुड़ी हुई है। इस मौके पर उन्होंने अपने समक्ष सुपर सकर मशीन के माध्यम से सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाना शुरू किया और कहा कि पूरे इंडस्ट्रीयल एरिया मे इस कार्य को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारी को निर्देश दिए कि वे यहां पर तेल छिडकाव का कार्य करवाएं। कोई भी कौना नहीं छुटना चाहिए। इसके साथ-साथ चुना भी डलवाएं ताकि कोई भी जल जनित बीमारी न पनप सके। उन्होंने यहां पर यह भ्ीा कहा कि यदि कोई फैक्टरी संचालक अनुमति देता है कि उनकी फैक्टरी के अंदर तेल का छिडकाव करना है उस कार्य को भी करें। यहां पर सफाई कर्मचारियो की डयूटी लगाएं ताकि सफाई व्यवस्था का कार्य दुरूस्त हो सके और फैक्टरी संचालक अपने काम को शुरू कर सके।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान एचएसआईडी के कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से पानी की सप्लाई शुरू होने बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी समय में  इंडस्ट्रीयल एरिया को नहरी पानी से जोडने का काम किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान एचएसआईडी के कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह को कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए अम्बाला छावनी सदर बाजार में स्ट्रॉम वाटर पाईप लाईन डाली गई है। इसी तर्ज पर वे इंडस्ट्रीयल एरिया के लिए रूपरेखा बनाएं । उन्होंने कहा कि ऐसी रूपरेखा तैयार करें कि बरसाती पानी सुगमता से निकल सके। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित लैबैक्स के.के इंटरनेशनल फैक्टरी का भी निरीक्षण किया और यहां पर जल भराव के तहत जो भी नुकसान हुआ था उसका जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर अस्थाई रूप से इंडस्ट्रीयल एरिया में वार रूम /कार्यालय भी स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमें एचएसआईडीसी, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद व पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे ताकि इंडस्ट्रीयल एरिया में जो भी कार्य सम्बन्धित विभाग का होगा उसे तीव्रता से करवाया जा सके और इंडस्ट्रीयल एरिया की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां पर समय-समय पर निरीक्षण करके जायजा भ्ीा लेंगे कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से हो रह है या नहीं। उन्होने इस दौरान यह भी बताया कि बिजली व पानी की सप्लाई यहां पर शुरू हो चुकी है और जो ट्रासंफार्म गिले हो गए थे उन्हें बदलने का काम किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर सब कमेटी भी गठित की जिसमें इंडस्ट्रीयल एरिया के प्रतिनिधि शामिल हैं जिनमें सुभाष धीमान, गोपी सहगल, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा व अखिल गुप्ता हैं। यह सभी प्रतिनिधि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर यहां पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाने में सहयोग करेगे।
कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर उपायुक्त को भी फोन करके कहा कि इंडस्ट्रीयल एरिया के प्रतिनिधियों की इंश्योरैंस से सम्बन्धित कुछ समस्यांए है, इस बारे वे इंश्योरैंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और इंडस्ट्रीयल एरिया के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करते हुए जो भी उनकी समस्याएं है उनका निवारण करने की दिशा में कार्य करवाएं।
इस मौके पर इंडस्ट्रीयल एरिया के प्रतिनिधि सुभाष धीमान, गोपी सहगल, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा, अखिल गुप्ता, भाजपा पदाधिकारी अजय बवेजा, फकीरचंद सैनी, कार्यकारी अभियंता हरभजन सिह, कार्यकारी अभियंता बलदेव सिंह, डीएसपी रमेश कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। डॉ. हरविन्दर कौर, डॉ. सतबीर सिंह,  नीतू बख्शी, डॉ. निरवैर सिंह और  जीनत मदान रहे। मंच का संचालन  डॉ. जोगिन्दर रोहिल्ला और डॉ. हीना के द्वारा  किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसमें पहले दिन के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम  आह्वान जैन, द्वितीय हिमांशी चौहान और इशिका विजेता  तृतीय पर, चित्रकला में पहले स्थान पर अंजलि, दूसरे पे कृतिका और तीसरे पर चन्नप्रीत कौर रही। काव्य सम्मेलन में भी प्रथम प्रद्युमन, द्वितीय हन्ना और तृतीय  पर आशीष को भी ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्राचार्या डॉ. अलका शर्मा ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत से कहीं बढ़कर महत्वपूर्ण है मंच पर उतरने का साहस और अपनी कला को प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास। इस अवसर पर डॉ. सोनिका सेठी  ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक मंचीय गतिविधि नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की प्रयोगशाला है। इससे उनकी रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा मिलती है।