जनसभा में युवाओं के अतिरिक्त सेंकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाएं

जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज पंचकूला और कालका हल्के में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने तीन जनसभाओं और पाँच चाय बैठकों में शिरकत की।
पंचकूला वार्ड नंबर 9 अभयपुर आशियाना में पार्षद राजेश निषाद द्वारा आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि “आज प्रदेश में हर वर्ग -किसान, मजदूर, दुकानदार, युवा, छात्र और व्यापारी- बीजेपी सरकार से तंग आ चुका है। कांग्रेस अंदरूनी गुटबाज़ी में उलझी है और बाकी दल कहीं दिखाई ही नहीं देते। ऐसे में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जजपा ही सच्चे मायनों में विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
उन्होंने पंचकूला के लोगों से जजपा का साथ देने की अपील की और कहा कि प्रदेश में रोजगार, विकास और कानून व्यवस्था की बहाली केवल जजपा ही कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचकूला जिला भ्रष्टाचार और अपराध की वजह से पिछड़ता जा रहा है।
इससे पहले उन्होंने गांव श्यामटू में बड़ी जनसभा को संबोधित किया तथा रत्तेवाली और पारवाला गांव में चाय बैठकों में हिस्सा लिया।
इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रो. रणधीर सिंह चीका, जिला अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी किरण पूनिया, हल्का अध्यक्ष सोहन लाल गुर्जर समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।