हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को शहजादपुर स्थित श्री कृष्ण गऊ नंदीशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच गौशालाओं को 33 लाख 93 हजार 450 रुपए की चारा अनुदान राशि के चैक वितरित किए।
गौशालाओं के संरक्षण के लिए सरकार के निरंतर प्रयास
मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार गौशालाओं के संरक्षण और गौ-सेवा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में चारा अनुदान राशि योजना के अंतर्गत यह राशि वितरित की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निदेर्शानुसार वे नारायणगढ़ विधानसभा के प्रभारी होने के नाते क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं को यह राशि वितरित कर रहे हैं।
गौ वंश अभ्यारण बनाने की योजना
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में 50 से 500 एकड़ तक गौ वंश अभ्यारण बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिनमें गोबर गैस प्लांट, पानी, चारा एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि गोवंश का बेहतर संरक्षण व देखभाल हो सके।
गौशालाओं को मिलने वाली सुविधाएं
उन्होंने बताया कि गौशालाओं को शेड निर्माण, सोलर प्लांट स्थापना व अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी सरकार अनुदान देती है। इसके अलावा बेसहारा गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।गौ-धन: भारतीय संस्कृति व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार
मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गौ-धन भारतीय संस्कृति व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा है। पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र को सशक्त करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
गौशालाओं को वितरित चैक की राशि
श्री कृष्ण गऊ नंदीशाला शहजादपुर – रूपए 3,85,650
प्राचीन पातालेश्वर महादेव गौशाला रजपुरा – रूपए 1,43,550
बांके बिहारी ट्रस्ट शहजादपुर – रूपए 1,13,400
श्री कृष्णा गौशाला समिति यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी, नारायणगढ़ – रूपए 20,67,750
महर्षि मारकंडेश्वर नंदीशाला टंगेल (मुलाना) – रूपए 6,83,100
मंत्री श्याम सिंह राणा का स्वागत व मांग पत्र सौंपा गया
श्री कृष्ण गऊ नंदीशाला शहजादपुर के प्रधान राजेश मित्तल ने मंत्री श्याम सिंह राणा को चार दिवारी व शेड निर्माण आदि से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
गौशाला प्रबंधन समिति ने मंत्री श्याम सिंह राणा का फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस अवसर पर गौशाला प्रतिनिधियों में श्री कृष्ण गऊ नंदीशाला शहजादपुर के प्रधान राजेश मित्तल, प्राचीन पातालकेश्वर महादेव रजपुरा के प्रधान राजकुमार, बांके बिहारी ट्रस्ट शहजादपुर के प्रधान अजय गौतम, श्री कृष्णा गौशाला समिति यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी, नारायणगढ़ के प्रबंधक सुमन गुप्ता तथा महर्षि मारकंडेश्वर नंदीशाला टंगेल के प्रधान रणजीत सिंह ने चैक प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान विक्रम राणा, नायब तहसीलदार अमित वर्मा, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. दलजीत सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
गौ-सेवा को बढ़ावा देने हेतु कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने पांच गौशालाओं को वितरित किए 33.93 लाख 450 रुपए के चारा अनुदान चैक
