विधायक इंन्द्री राम कुमार कश्यप ने बताया कि भाजपा सरकार गौमाता की सेवा में तत्पर है तथा प्रदेश में गउशालाओं के संचालन के लिए समय समय पर हरियाणा गऊ सेवा आयोग की ओर से ग्रांट भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हरियाणा गौसेवा आयोग की ओर से उपलब्ध करवाई गई राशि के चैक गौरी शंकर गऊ रक्षा समिति कालपी को 6 लाख 11 हजार 550 रूपए की राशि का चैक तथा बराड़ा स्थित श्री गोबिन्द गऊ शाला समिति बराड़ा को 15 लाख 75 हजार 450 रूपए की राशि के चैक गौशालाओं के प्रतिनिधियों को वितरित किए। दोनों जगहों पर मुख्यअतिथि का पहुंचने पर गौशालाओं के प्रतिनिधियों व अन्य ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर उनका अभिन्नदन किया। विधायक इंद्री राम कुमार कश्यप ने इस मौके पर गौशालाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए यहां पर जो गाय एवं गौवंश रहते है उसकी व्यवस्था के साथ-साथ अन्य जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के और बेहतर संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 88 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि आज गौ सेवा आयोग की ओर से दोनों गऊ शालाओं के लिए चैक वितरित किए गए हैं। उन्होनें गौशालाओं के प्रतिनिधियों की सराहना भी की कि वे गौशालाओं का बेहतर संचालन भी कर रहे है और इस कार्य में जिला प्रशासन का भी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि गौशालाओं का बेहतर संचालन हो और कोई भी बेसहारा गोवंश सडक पर न रहें, उसके लिए हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा भी गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके समय रहते कार्य भी किए जा रहें हैं। विधायक ने इस मौके पर यह भी बताया कि प्रदेश सरकार हर जिले में 50 एकड़ से 500 एकड़ तक गौ वंश अभ्यारण बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिनमें गोबर गैस प्लांट, पानी, चारा एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि गोवंश का बेहतर संरक्षण व देखभाल हो सके। उन्होंने बताया कि गौशालाओं को शेड निर्माण, सोलर प्लांट स्थापना व अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी सरकार अनुदान देती है। इसके अलावा बेसहारा गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने गौशालाओं के संचालन के लिए जो आज चैक के माध्यम से राशि उपलब्ध करवाई है उसके लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर जिला महामंत्री कर्मचन्द गोल्डी सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा टोबा, मंडल अध्यक्ष संजीव, मंडल अध्यक्ष डिम्पल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रमेश पाल नोहनी, मंडल महामंत्री जसवंत सिंह, रमन वासन, बलराम सैनी, गौशाला समिति कालपी से मान सिंह राणा, गौशाला समिति बराड़ा के प्रधान राजेश सिंगला व सुशील जैन, अशोक बंसल, मास्टर बृज मोहन, प्रमोद, हरदीप, रमेश कुमार, राजन, साहब सिंह गुज्जर, श्मशेर गौरी, हन्नी पाहवा, राम कुमार कालपी, जसवंत सिंह, पवन गुप्ता, देवेन्द्र बंसल, भुपेन्द्र चहल के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
गौशालाओं के और बेहतर संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 88 करोड़ रूपए की राशि जारी की: विधायक रामकुमार कश्यप
