भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा, अम्बाला शहर द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत समाजोपयोगी सेवा कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। इसी क्रम में शाखा द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं।
पहला प्रकल्प -विद्यालय में पंखों की सेवा
दिनांक 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय मंढोर, अम्बाला शहर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीलिंग पंखे भेंट किए जाएंगे। विद्यालय की कक्षाओं में पंखों की कमी के कारण बच्चों को असुविधा होती थी। परिषद ने इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सामूहिक सहयोग से यह कदम उठाया है। पंखों की स्थापना से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।
दूसरा प्रकल्प – बालिकाओं के स्वास्थ्य हेतु दवा वितरण
शाखा द्वारा हाल ही में किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में 12 छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम पाया गया। परिषद ने इन बालिकाओं को एक माह तक निरंतर सेवन हेतु आवश्यक औषधियाँ प्रदान करने का संकल्प लिया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चियों को एनीमिया जैसी समस्या से बचाकर उन्हें स्वस्थ एवं सक्षम बनाना है, ताकि वे शिक्षा और अन्य गतिविधियों में आत्मविश्वास से भाग ले सकें। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने कहा कि “भारत विकास परिषद का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन ही नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी है। शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों ही जीवन की आधारशिला हैं। यदि विद्यार्थी स्वस्थ रहेंगे और उन्हें बेहतर वातावरण मिलेगा तो वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन पाएंगे।  विद्यालय के प्राचार्य गुरप्रीत कौर ने परिषद के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा विद्यालय परिवार भारत विकास परिषद का हृदय से धन्यवाद करता है। पंखों की स्थापना और छात्राओं को दवाइयाँ उपलब्ध करवाना निश्चित रूप से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। परिषद के इस सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी पढ़ाई में भी सुविधा होगी। इन दोनों सेवा प्रकल्पों से न केवल विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा बल्कि समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर शाखा सांस्कृतिक पखवाड़ा प्रमुख ऋषभ गोगना, मनीष कुमार, तिलक राज अरोरा, निर्मल मेहरा, जसविंदर सिंह व विद्यालय के अध्यापक उपस्थिति रहे।